Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज से भारत में होगा Instagram, Twitter, Facebook और Whatsapp बैंन। Ban

 

आज से भारत में होगा Instagram, Twitter, Facebook और Whatsapp ban

केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नई गाइड लाइन जारी की थी, जिसकी डेडलाइन आज 25 मई को ख़त्म हो रही है और 26 मई 2021 से इन सभी प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया जायेगा। 

Will Facebook twitter/instagram be blocked in India new social media rules come into effect from today?

 जैसा की आपको पता ही होगा की हमारी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने Social Media Platforms के लिए एक नई गाइड लाइन जारी की है जिसके मुताबिक सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ये नयी गाइड लाइन को एक्सेप्ट करना होगा यानि मानना ही होगा । 

और जिन प्लेटफॉर्म्स ने अबतक यानि 25 मई तक नए नियम को मजूर नहीं किया तो कल यानि 26 मई 2021 से उसके ऊपर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है जिसमे Facebook, Twitter, Whatsapp और Instagram भी शामिल है। 


ये भी पढ़ें...black fungus से क्या होता है कोरोना संक्रमण में ब्लैक फंगस इंफेक्शन का खतरा: क्या होते हैं इसके लक्षण, कैसे कर सकते हैं बचाव


Facebook ने कहा मानेगा नियम 

डेड लाइन ख़त्म होने से पहले हल ही में Facebook ने अपनी तरफ से एक बयान जारी किया है जिसमे उसने कहा की वो सरकार की इस नई गाइड लाइन का सम्मान करती है वो सरकार के सभी नियमो का पालन करेगी। जिससे आगे भी हमारा सरकार के साथ जुड़ाव बना रहे। वहीं Twitter ने इस नए नियम और शर्तों को लागू करने के लिए सरकार से छह महीने का समय माँगा है। 

केंद्र ने नई गाइड लाइन कब जारी की 

 जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की आज से लगभग 3 महीने पहले ही केंद्र सरकार ने इसी साल फरवरी में इस नई गाइड लाइन को जारी किया था। उस समय MEITY यानी Ministry of Electronics and Information Technology की तरफ से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 3 महीने का समय दिया गया था ताकि वो इस नए IT Rule को लागू कर सकें। 

अबतक इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से सिर्फ Twitter के Alternative Indian App KOO ने ही इस नए IT Rule को अपने App में लागू किया है। ये समय Social Media प्लेटफार्म के लिए काफी मुश्किल होने वाला है, ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर डेडलाइन ख़त्म होने से पहले इन प्लेटफॉर्म्स ने नियम लागू नहीं किये तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़ें...5G रेडिएशन सें क्या होता है? 5G Radiation se kya Hota hai? 


Social Media पर कितने हैं भारतीय यूज़र्स 

अगर हम सरकारी आकड़ों की माने तो हमारे देश भारत में Whatsapp यूज़र की संख्या है 53 करोड़, Facebook यूज़र्स की संख्या है 41 करोड़Twitter के 1 करोड़ 75 लाख और इंस्टाग्राम के लगभग 21 करोड़ यूज़र्स हैं हमारे देश में। और इस समय Indian App Koo के 60 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स मौजूद हैं। 

इस नई गाइड लाइन में ऐसा क्या है ?

इस नए गाइडलाइन को Digital Media Ethics Code नाम दिया गया है। ये नियम खासकर OTT Platforms, Digital Media Companies और Social Media platforms के लिए बनाये गए हैं। मैं आपको इस नई गाइड लाइन के बारे में थोड़ा सा बता देता हूँ की आखिर इस नई गाइड लाइन में ऐसा क्या है ? जिसे न मानने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 26 मई 2021 से बैन कर दिया जायेगा। तो आइये जानते हैं...... 

First Originator: इस नयी गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोई फेक न्यूज़ या कोई गलत जानकारी देने वाली पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से फ़ैल रही है जैसे Whatsapp पर , या Facebook पर तो उन प्लेटफॉर्म्स को उस First Originator का पता लगाना होगा, उसे पकड़ना होगा।  .... First Originator यानि वो व्यक्ति जिसने सबसे पहले उस फेक न्यूज़ वाली पोस्ट को बनाकर भेजा। 

उदाहरण के लिए, मैंने इस लाइन के निचे एक फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाली पोस्ट की सच्चाई के बारे में बताया है, अगर ये नयी Guideline पहले ही आई होती तो शायद इसका First Originator अबतक  पकड़ा जाता। 


Grievnce Officer In India: सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इंडिया में एक नोडल अफसर या रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर बनाना होगा जो किसी भी तरह के कम्प्लेन आने पर 15 दिनों के भीतर उस कम्प्लेन को सॉल्व कर दे। Example के लिए मान लीजिये किसी व्यक्ति ने किसी की अश्लील तस्वीर Social Media पर डाल दी तो उसे उस प्लेटफार्म से  24 घंटों के अंदर वहां से हटाना होगा। 

तो कुछ इसी तरह की गाइड लाइन्स बनाई गयी है Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए और जो इस नियम को नहीं मानेगा उसे इंडिया में बैन कर दिया जायेगा। तो आप मुझे कमेंट में बताएं की आपकी इस नयी guide line के बारे में क्या राय है और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ