आपको 1 जून से Google और Youtube को देना होगा इस सर्विस के लिए चार्ज
अब आपको 1 जून से Google और Youtube को देना होगा इन चीजों के लिए चार्ज अगर आपने ऐसा नहीं किया तो शायद आप इस बात को लेकर काफी परेशान हो जायेंगे और अगर अपने जल्दी नहीं किया तो शायद आपको इस बात का बहुत दुःख भी होगा।
1 जून से Google और Youtube को देना होगा इस सर्विस के लिए चार्ज
जैसा की आपको पता ही होगा की Google और YouTube, 1 जून से अपनी सर्विसेज में बड़े बदलाव करने जा रहें है जिससे Google photos यूज़र्स और YouTube Content Creators को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।
मतलब की अगर आप Google Photos का इस्तेमाल अपनी फोटोज या वीडियोस रखने के लिए करते हैं तो आपको ये जानना चाहिए की गूगल फोटोज अब फ्री नहीं रहेगा अब आपको इसके लिए भी चार्ज देना होगा।
अगर आप एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है और उससे कमाई करते हैं तो आपको भी ये जान लेना चाहिए की अब आपको भी टैक्स के दायरे में लाया जायेगा यानी अब आपको भी अपनी कमाई में से कुछ टैक्स भरना होगा। अगर आप इसके बारे में और भी जाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना।
Google Photo Storage के लिए अब देना होगा चार्ज
जैसा की आपको पता है की पहले हम google photo की storage को हम फ्री में इस्तेमाल करते थे पर अब ऐसा नहीं होगा। अब 1 जून से google photos paid हो जायेगा मतलब की अब आपको google photos unlimited स्टोरेज नहीं देगा google photos की storage capacity को लिमिटेड कर दिया जायेगा। जिसमे आपको सिर्फ और सिर्फ 15GB ही मिलेंगे फोटोज अपलोड करने के लिए।
और उसके बाद अगर आप 15GB से अधिक को स्टोरेज को फोटोज, वीडियोस या डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए इस्तेमाल करेंगे तो उसके लिए आपको हर महीने 1.99 डॉलर चार्ज करना होगा। जो भारतीय रूपए के हिसाब से 144.14 रूपए होता है अगर आप इसका वार्षिक प्लान लेते हो तो ये आपको 19.99 डॉलर्स का पड़ेगा यानि लगभग 1,447 रूपए।
Youtube की कमाई पर देना होगा टैक्स
आजकल यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही कॉमन हो गया है और बहुत से लोग अपने खुदके बनाये यूट्यूब चैनल के पैसे भी कमाते हैं। पर अगर आप भी एक Youtube Content Creator हो और अमेरिका से नहीं हो तो आपके लिए बहुत ही बुरी खबर है, क्योंकि अब 1 जून से सभी youtube content creator को अपनी कमाई में से टैक्स देना पड़ सकता है।
सिर्फ अमेरिका के यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर से टैक्स नहीं लिया जायेगा, उसके अलावा बाकि सभी देशों के कंटेंट क्रिएटर्स को टैक्स देना होगा। इसकी अच्छी बात ये है की आपको सिर्फ उन्हीं Views के टैक्स भरने होंगे जो अमेरिका से होंगे। और शायद आपके लिए ये बुरा भी हो सकता है क्योंकि अगर आप इंडिया जैसे देश से हो तो आपको अमेरिका जैसे देशों के views पर ज्यादा CPC मिलता है और ज्यादा कमाई होती है।
Youtube की नई प्राइवेसी पालिसी के अनुसार भारतीय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स भी इसमें शामिल हैं, इसके तहत सभी Youtubers को 31 मई तक अपनी कमाई का खुलासा करना होगा और जो नहीं करेगा उसे 24% टैक्स देना होगा। अगर आप 31मई से पहले अपनी कमाई का खुलासा करते हो तो कंपनी आपसे सिर्फ 15% टैक्स ही वसूलेगी। अब मर्जी आपकी है कि क्या करना है, ये नए नियम 1 जून 2021 से लागू कर दिए जायेंगे।
मुझे उम्मीद है की अब आप ये जान गए होंगे की Google Photo और Youtube अपनी सर्विसिस में 1 जून से किस तरह के बदलाव करेगा। तो अगर आपको ये हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ये जानकारी बाकी लोगों तक पहुँच सके।
0 टिप्पणियाँ