Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिसके अपहरण के आरोप में गिरफ्तारी हुई, उसी की बेटी की शादी में 17 फरवरी 2021 काे मुख्य अतिथि के रुप में थें पप्पू यादव जी


 जिसके अपहरण के आरोप में गिरफ्तारी हुई, उसी की बेटी की शादी में 17 फरवरी 2021 काे मुख्य अतिथि के रुप में थें पप्पू यादव जी



शादी में पप्पू यादव मधेपुरा में लड़के पक्ष की ओर से शामिल हुए थे, दूल्हा श्वेत कमल रह चुके हैं पप्पू यादव जी के खास आदमी 

ये पुरी कहानी एकदम फिल्मी वाला रहा है। 

32 साल पुराने जिन दो व्यक्तियों के अपहरण कांड में जन अधिकार पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार हो चूकिं है, वारंट की अवधि में उन्हीं में से एक की बेटी की शादी में दूल्हा पक्ष से 17 फरवरी को पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रुप में शादी समारोह मे शामिल थें। वर-वधु को उन्होंने आशीर्वाद भी दिया था। आज इस घटना के बाद वे चुप हैं। हालांकि दूसरे अपहृत रामकुमार यादव अब मीडिया के समक्ष आए और इसे कन्फ्यूजन का केस करार दिया। वे कहते हैं कि उमाकांत यादव बौआ जी के ससुर हैं।


उमाकांत यादव इस केस के संबंध में कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं। दो दिनों से जब से यह प्रकरण तेज हुआ है वे किसी से बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, उमाकांत यादव उर्फ उमाकांत राय की बेटी रूपम की शादी मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव से 17 फरवरी 2021 को मधेपुरा स्थित जिला परिषद आवास पर हुई थी। श्वेत कमल कभी पप्पू यादव के खास हुआ करते थे। इस शादी में पप्पू यादव प्रमुख अतिथि के रूप में खास तौर से आए हुए थे।


अब रामकुमार यादव कहते हैं कि ऐसा मामला नहीं था। वे बताते हैं कि उस दिन जब पप्पू यादव की गाड़ी में हमलोग बैठकर गए तो लोगों को लगा कि अपहरण कर लिया गया है। उसी दिन वे लोग पप्पू के पास से निकलकर मधेपुरा आ गए, लेकिन एक केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


राहत नहीं, जल्दी सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार

पटना:- पटना हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की अर्जी पर जल्दी सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को चीफ जस्टिस संजय करोल की पीठ में वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने पप्पू यादव की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने का अनुरोध किया। लेकिन चीफ जस्टिस ने उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ