बिहार में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus Cases) के लगातार मामलें सामने आ रहें है और बिमारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन कि माँग देश भर में जोर शोर से चल रहा है और ऑक्सीजन मिल नही रहा है वैसे में बिहार के कटिहार जिले में अधैव रूप से ऑक्सीजन की कालाबजारी हो रही है सैकड़ें तादात में सिलेण्डर जब्त किया गया है कटिहार रेलवे स्टेशन सें...
Katihar:- बजरंगदल को गुप्त सूचना मिली कि कटिहार रेलवे स्टेशन के 1 नं प्लेटफार्म पे करिब 225 ऑक्सीजन सिलेंडर अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही ,
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कटिहार के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे। कार्यकर्ता को देख कर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले मोके से फरार हो गये उसके बाद जिला पदाधिकारी महोदय को बजरंगदल के द्वारा पूरी घटना की जानकारी दी गयी। जिला प्रशासन की पुरी टीम मौके पर पहुँचकर सारे ऑक्सीजन सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया।
समाजसेवा के साथ साथ इन कालाबाजारीयों पर भी संगठन की नजर है । देश का बल बजरंगदल
0 टिप्पणियाँ